मऊ, मई 7 -- मऊ। माध्यमिक स्कूलों के छात्र भी अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर गर्मी की छुट्टियों में प्रोजेक्ट वर्क करेंगे तो हर महीने इन छात्रों की मासिक परीक्षा भी होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रणनीति बनाई है तथा इसका एक शैक्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है। मासिक परीक्षाओं से छात्र नियमित पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे। साथ में गर्मी की छुट्टियों से पहले छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क भी दिया जाएगा, जिसे उन्हें छुट्टियों में पूर्ण कराना होगा। माध्यमिक स्कूलों को भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर तैयार करने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नए सत्र के लिए तिथिवार एकेडमिक कैलेंडर जारी कर इस संबंध में निर्देश दिए हैं। मई के द्वितीय सप्ताह में विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा होगी तो इसके साथ में परीक्षार्थियों को प्रोजेक्ट वर्क दिए जाएंगे। प्रोज...