मोतिहारी, मई 29 -- मधुबन,निसं। मधुबन के सभी प्राथमिक,मध्य व उच्च माध्यमिेक वद्यिालयों में मासिक परीक्षा चुरू है। मध्य वद्यिालय बालक के एचएम आश नारायण ठाकुर ने बताया कि में सत्र 2025-26 के छात्र छात्राओं की मासिक वार्षिक परीक्षा हो रही है। जो 30 मई तक होगी। परीक्षा में कक्षा 2 से 8 तक के वद्यिार्थी भाग ले रहे हैं। गुरूवार को दूसरे दिन अंग्रेजी व सामाजिक वज्ञिान विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 575 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चे उत्साह व उल्लास के माहौल में परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में हो रही है। परीक्षा के संचालन में रंजीत कुमार गुप्ता,संजीव कुमार,रंजन राज,दयाशंकर,आशा कुमारी,रंजू कुमारी,रीता कुमारी कुमारी नंदनी,सोनी,कृष्ण कुमार चौधरी,राकेश कुमार आदि शक्षिक सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...