रांची, जुलाई 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूल मासिक परीक्षा की रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। मई और जून महीने की मासिक परीक्षा का रिजल्ट सभी स्कूलों ने अभी तक नहीं दिया है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इस पर आपत्ति जतायी है। सभी स्कूलों को 10 दिनों का समय दिया गया है। ससमय मई और जून महीने के प्रोजेक्ट रेल की रिपोर्ट ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि राज्य के पहली से 12वीं तक संचालित सरकारी और सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में मासिक रेल परीक्षा का आयोजन मई महीने से किया जा रहा है। इसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और प्राप्त किये गये अंक ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करना है। शिक्षा सचिव उम...