प्रयागराज, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को रामबाग स्थित सेवा समिति में हिंदी मासिक पत्रिका 'दिशा दशाएं' का महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने विमोचन किया। महापौर ने बताया कि भारत के संविधान को 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी देशवासियों के लिए गौरव का विषय है। संविधान हर व्यक्ति को अपनी स्वतंत्रता की ताकत देता है। संविधान की मूल आत्मा को जन-जन संविधान और घर-घर संविधान पहुंचाना समाज में सभी व्यक्ति का लक्ष्य होना चाहिए। लोकतंत्र की मूल आत्मा संविधान में ही बसती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने की है। इस मौके पर ओपी राजपाल, भगवत कुशवाहा, केके श्रीवास्तव, माता प्रसाद, जय सिंह यादव, संतोष जैन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...