उरई, नवम्बर 10 -- कोंच। गल्लामंडी परिसर में किसानों की मासिक पंचायत का आयोजन हुआ। इसमें बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों का मुद्दा गूंजा। इस दौरान किसानों ने एसडीएम ज्योति सिंह और तहसीलदार सादुल्लाह खां व बीडीओ प्रशांत कुमार को ज्ञापन दिया। गल्ला मंडी में मासिक पंचायत के बीच एसडीएम ज्योति सिंह स्वयं किसानों के बीच पहुंची। किसानों ने बताया कि खरीफ की फसलें धान, ज्वार, बाजरा, मूंग इत्यादि की फसलें पककर खड़ी थी। अत्यधिक वर्षा से पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। इनका सर्वे कराकर किसानों के नुकसान की भरपाई कराई जाए। वहीं, किसानों को दोबारा बुआई के लिए कम समय में पकने वाले बीज प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाए। राष्ट्रीय नेता राजवीर सिंह जादौन, जिलाध्यक्ष दुर्जन सिंह, तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष पटेल, सौरभ पटेल, सुनील कुमार, जगदीश प्रसाद, रा...