सहारनपुर, नवम्बर 10 -- भाकियू (टिकैत) की मासिक पंचायत में किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। किसानों ने समस्याओं का समाधान न होने पर अधिकारियों के घेराव की चेतावनी भी दी। सोमवार को ब्लाक प्रांगण में आयोजित मासिक पंचायत में मंड़ल अध्यक्ष चौधरी अशोक कुमार ने कहा कि ख़ाद को लेकर किसान प्रतिदिन ठोकरें ख़ा रहा है। ख़ाद न मिलने से गेहूं की बुआई प्रभावित हो रही है। इसके बावजूद अधिकारी और सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने सहकारी समितियों पर शीघ्र पर्याप्त ख़ाद उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विद्युत निगम स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण कर रहा है। कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिल पहले मीटर पर एक हजार से पंद्रह सौ रुपये था, उनका बिल स्मार्ट मीटर लगने के बाद तीन से चार हजार रुपये आ रहा है। शिकायत करने के बाद भी विद्युत न...