सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक मीटिंग तहसील बेहट परिसर में आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग की गई। बुधवार को आयोजित भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत की अध्यक्षता बृजपाल राणा तथा संचालन सचिन कुमार शर्मा ने किया। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं और मांगो को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि लोगों कोआधार कार्ड बनवाने में परेशानी हो रही है, इसलिए बेहट और छुटमलपुर में और अधिक सेन्टर खोले जाएँ। किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान जल्दी कराया जाये तथा आपूर्ति विभाग की कार्यशैली दुरुस्त की जाए। इसके...