रांची, मई 30 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के सीएचसी में शुक्रवार को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किशोरियों को मासिक के दौरान साफ-सफाई, सेनेटरी पैड का सही उपयोग, निस्तारण और पोषण संबंधित जानकारी दी गई। सीएचसी प्रभारी डॉ नीलम माइकल ने बताया कि जागरुकता की कमी के कारण किशोरियां विभिन्न प्रकार की बीमारियों का शिकार बनती हैं यदि थोड़ी जानकारी मिल जाए तो बड़े खतरे से बचा जा सकता है। मौके पर मुख्य रूप से सुप्रिया सिंह, ज्योति कुमारी, सरिता कुमारी और संगीता सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...