नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- हरियाणा के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में महिला सफाई कर्मचारियों से उनके मासिक धर्म को तस्वीरों के जरिये साबित करने के लिए कहे जाने के आरोपों की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है। याचिका में केंद्र और हरियाणा सरकार को कथित घटना की विस्तृत जांच करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट से यह सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य, गरिमा, शारीरिक स्वायत्तता और निजता के अधिकार का हनन न हो। पुलिस ने बताया कि एमडीयू से जुड़े तीन लोगों पर 31 अक्तूबर को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि उसने दो पर्यवेक्षकों क...