बिहारशरीफ, मई 28 -- मासिक धर्म एक जैविक प्रक्रिया, इसे समझना और सम्मान देना जरूरी माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों व महिलाओं को दी गयी जानकारी स्वच्छता, प्रबंधन और सावधानी पर नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में हुआ कार्यक्रम फोटो : 28 नूरसराय 02 : नूसराय स्थित नालंदा हॉर्टिकल्चर कॉलेज में बुधवार को माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में रेड डॉट चैलेंज दिखाती महिलाएं। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। नालन्दा उद्यान महाविद्यालय परिसर में बुधवार को माहवारी स्वच्छता दिवस पर महिला व बाल विकास निगम और वाटर फॉर पीपल के अधिकारियों ने एक दिवसीय कार्यशाला किया। इसमें डीपीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि मासिक धर्म एक जैविक प्रक्रिया है। इसे समझना और सम्मान देना जरूरी है। माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों व महिलाओं को स्वच्छता, प्रबंधन और सावधानी की जानकारी दी गयी। इसमें...