बिजनौर, दिसम्बर 15 -- धामपुर। नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने संसद में लंबे समय से उपेक्षित विषय मासिक धर्म अवकाश को जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं, बल्कि एक स्वाभाविक जैविक प्रक्रिया है, लेकिन इसके दौरान महिलाओं को तेज दर्द, कमजोरी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि देश की करोड़ों महिला, मजदूर, किसान परिवारों की बेटियां, छात्राएं, दफ्तरों में काम करने वाली कर्मचारी और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाएं बिना किसी विशेष सुविधा के काम करने को मजबूर हैं। उन्होंने चिंता जताई कि आज भी देश में मासिक धर्म अवकाश को लेकर कोई स्पष्ट और समान राष्ट्रीय नीति मौजूद नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ निजी संस्थानों और केवल दो-तीन राज्यों में ही इस दिशा में पहल की गई ह...