धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सरकारी स्कूलों में सोमवार को मासिक टेस्ट परीक्षा रेल (रेग्यूलर फॉर इम्प्रूव लर्निंग) की शुरुआत हुई। 137 स्कूलों में रेल मासिक टेस्ट परीक्षा के अनुश्रवण के लिए डीसी आदित्य रंजन ने जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया है। कई अधिकारियों ने सोमवार को निर्धारित स्कूल पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। डीईओ अभिषेक समेत अन्य अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर अनुश्रवण किया। बीएसएस हाईस्कूल में धनबाद बीडीओ पहुंची। कई स्कूलों में एक बेंच पर चार से पांच छात्र-छात्राएं बैठकर परीक्षा देते हुए देखी गई। अधिकारियों ने नामांकन के विरुद्ध उपस्थिति, कोर्स पूर्णता की स्थिति, टेस्ट प्रश्न पेपर की उपलब्धता, पिछले महीने आयोजित मासिक टेस्ट का रिजल्ट प्रकाशन, उपस्थिति बढ़ाने के लिए की गई कार्यवाही, पिछली परीक्षा की ...