गिरडीह, जुलाई 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन के द्वारा शनिवार को किसान भवन में मासिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये लोगों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन पत्र दिया। जनता दरबार में जमीन, बिजली से संबंधित आवेदन आये वहीं तेतुलमारी, निचितपुर में रेलवे ट्रैक की चहारदीवारी निर्माण में लगे परसाटांड़ चैनपुर के 6 मजदूरों को दो वर्षों से मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत आई जिसपर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष के द्वारा संबंधित संवेदक से दूरभाष पर बात कर मजदूरी का भुगतान करने को कहा गया। संवेदक ने एक सप्ताह के अंदर मजदूरों का बकाया भुगतान कर देने की बात कही। इस दौरान 9 लोगों ने यूनियन की सदस्यता ली। यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने बताया कि जिन जिन विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त ह...