वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 18 -- मासिक चक्र बंद होने (मीनोपॉज) के बाद 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं मूत्रमार्ग के रोग का शिकार हो रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ज्यादातर महिलाएं इस बात से अनजान होती हैं कि यह कोई बीमारी है और इसके लिए उन्हें किसी डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत भी है। यह सामने आया है बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सोशल एंड प्रीवेंटिव मेडिसिन विभाग के रिसर्च व सर्वे में। यह सर्वे किया है विभाग की प्रोफेसर डॉ. शालिनी सिंह की अगुआई वाली टीम ने। इस टीम में पांच चिकित्सक शामिल रहे। बीआरडी मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की टीम ने चरगांवा ब्लॉक में मीनोपॉज वाली महिलाओं में सर्वे किया। यह पेपर अंतर्राष्ट्रीय जर्नल पबमेड और क्यूरियस में प्रकाशित हुआ है। प्रौढ़ा अवस्था में महिलाओं का मासिक चक्र का बंद होना सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। लेकिन इस...