पाकुड़, अगस्त 6 -- हिरणपुर। एसं प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय में बुधवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी किशन भगत मौजूद रहें। गुरु गोष्ठी में सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों ने हिस्सा लिया। जहां फिर स्कूल चले हम 2025 के तहत बच्चों का नामांकन, बच्चों के अगले कक्षा में प्रमोशन की स्थिति, विद्यालय द्वारा पोषक क्षेत्र में की गई गतिविधियों पर चर्चा की गई। इसके अलावे एनआईएलपी के तहत नवसाक्षरों की सूची सत्र 2025 को उल्लास पोर्टल में अपलोड संबधी रिपोर्ट, वर्गवार, जातिवार नामांकन, पुस्तक प्राप्ति विवरण, एमडीएम एवं अनीमिया का प्रतिवेदन, अवशेष चावल, राशि एवं एसएमएस की स्थिति पर समीक्षा की गई। वहीं प्रयास कार्यक्रम, ई-कल्याण, शौचालय, पेयजल, किचन गार्डन की स्थिति, किट क्रय की ...