दुमका, दिसम्बर 3 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र गोपीकांदर में बुधवार को विद्यालय के सचिवों की मासिक गुरु गोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जियारुल इस्लाम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक चार-चार स्कूल के आधार पर दो पाली में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बीते नवंबर माह के कार्यों की समीक्षा की गई व कार्यों की प्रतिवेदन ली गई। जिसमें मध्याह्न भोजन मासिक प्रतिवेदन, रसोइया का मानदेय संबंधी प्रतिवेदन, स्वास्थ्य जांच प्रतिवेदन, रसोइया का वृद्धावस्था पेंशन के संबंध में प्रतिवेदन, खाता विहीन आधार विहीन बच्चों की सूचि, जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन किए गए सूचि, यू डायस प्लास में आधार, बच्चों का अपार पंजीकरण की स्थिति, प्रयास प्रतिवेदन, ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर नए एस एम एस सदस्य या डाटा अपलार्ड से संबंधित प्रतिवेदन, आयरन गोली उठा...