दुमका, अगस्त 2 -- गोपीकांदर। प्रखंड संसाधन केंद्र गोपीकांदर में शुक्रवार को प्रखंड के सभी विद्यालय की सचिवों की मासिक गुरु गोष्ठी सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेन्द्र हेंब्रम ने की। बैठक में बीते जुलाई माह के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही कई निर्देश दिए गए, जिसमें सभी विद्यालय में इक्को क्लब के तहत प्राथमिक विद्यालय में 70 मध्य विद्यालय में 100 तथा उच्च विद्यालय को 150 पेड़ लगाकर घेरा डालने का निर्देश शामिल है। वहीं मुख्यमंत्री स्वच्छ पुरस्कार योजना के तहत सभी विद्यालय को पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया। कहा विद्यालय में नियमित मध्याह्न भोजन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करें। शिक्षक का वायोमैट्रिक उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर बीपीओ शमीम परवेज, शिक्षक इसहाक मरांडी, पतरस मरांडी, मृत्युजय ...