पाकुड़, अप्रैल 3 -- हिरणपुर। एसं प्रखंड के बीआरसी में गुरुवार को मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता बीईईओ मो. रफीक आलम ने की। बैठक में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। बैठक में बीईईओ ने सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि एमडीएम बनाने में गैस का उपयोग करे। वहीं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित बच्चों की उपस्थिति की प्रतिदिन ऑनलाइन दर्ज करें। वहीं कोयला से एमडीएम भोजन बनाने की सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बीईईओ ने सभी विद्यालयों की बारी-बारी से समीक्षा की। साथ ही एमडीएम को लेकर उपलब्ध कराए गए चावल व राशि की स्थिति से भी अवगत हुए। विद्यालय में बच्चो की उपस्थिति को लेकर शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति किसी भी हाल में कम नही होना चाहिए। सभी बच्चे ससमय विद्यालय पहुंचे। मौके पर बीप...