बागपत, सितम्बर 8 -- कस्बे में जैन इंटर कॉलेज के प्रांगण में लोक कला साहित्य संस्कृति के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कवियों सुन्दर रचनाएं पढी। गोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके बाद मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। कवियों को तिलक व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कवियों ने वीर, श्रंगार, साहित्य शैली की कविताओं का पाठ किया। अध्यक्षता नगीन द्विवेदी ने की। संचालन गजेंद्र गजानन ने किया। कवियों में पीतम सिंह प्रीतम, पारुल चौधरी, विद्या सागर मौर्य, डा. बबीता खोखर, रविन्द्र सिरोही, वर्षा शर्मा, पूनम नैन मलिक, राजेश राज, भावना तोमर, योगेंद्र सुंदरियाल, महेंद्र चतुर्वेदी, रामचरण साथी, सुमित शर्मा, हर्ष शर्मा एडवोकेट आदि ने रचनाएं पढी। श्रोताओं ने जमकर सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...