लखीसराय, जुलाई 3 -- सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि प्रखंड के ग्रामीण और शहरी नगर परिषद क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं तथा फैसीलेटरों के द्वारा जून 2025 का दावा -प्रपत्र अश्विन पोर्टल पर अधूरा भरने से चिंता व्याप्त है। कई आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि 2 से 5जुलाई तक दैनिक कार्यों का ही दावा -प्रपत्र भरने का निर्देश है।मासिक कार्य का दावा लोड नहीं करने का निर्देश है।मासिक कार्य में एक हजार और सोलह सौ राशि भरी जाती है।आशा कार्यकर्ता और फैसीलेटर मासिक दावा को भरने में उधेड़बुन में हैं।वैसे जिस आशा कार्यकर्ताओं और फैसीलेटरों को इसे भरने में कठिनाई हो रही है, उन्हें गुरुवार को सीएचसी आने के लिए कहा गया है। इन लोगों ने कहा कि एक तो उन्हें मामूली मानदेय मिलता है। इस बार जून माह के प्रपत्र में अधूरा ही भरने का निर्देश है। इस संबंध में कार्डिनेटर राजेश प्रमाण...