लखीसराय, मई 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार प्रभात चौक स्थित निजी सभागार में रविवार को जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रामबालक सिंह की अध्यक्षता एवं देवेंद्र सिंह आजाद के संचालन में हुई। जिसमें देवेंद्र सिंह आजाद ने मिट्टी में मिल गए वह जो मिटाने निकले थे निर्दोषों के सिंदूर। राम बालक सिंह ने शहीदों के लिए एक दीप जलाना होगा, लोगों को देशभक्ति का कसम खाना होगा। बलजीत कुमार ने दूर किया तुमने सिंदूर, सिंधु नदी हो गया तुमसे दूर। राजकुमार ने मेरा गांव हम सब ने यह जाना है। सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने अभियान सफल सिंदूर है, राष्ट्र रक्षा हमारा दस्तूर है। राजेश्वरी प्रसाद सिंह ने छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं टेरिफ हो या आतंकवाद। कामेश्वर प्रसाद यादव ने धर्म पूछ कर ...