गोड्डा, मई 16 -- गोड्डा। गोड्डा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी के द्वारा सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान), पुलिस निरीक्षक, परिचारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान विधि-व्यवस्था, पुलिस द्वारा किए जा रहें कार्यों के संबंध में विस्तृत परिचर्चा किए तथा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित दिया गया । मोटरसाईकिल चोर गिरोह पर विशेष निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध कारगर कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। अवैध रूप से शराब, कोरेक्स, गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले एवं तस्करी करने वाले के अड्डों पर छापामारी करने एवं संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। डाय...