सहरसा, अगस्त 4 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर पुलिस अंचल में कानून व्यवस्था की मजबूती और अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक मो शुजाउद्दीन ने की। इसमें सर्किल अंतर्गत सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में जुलाई माह की समीक्षा करते हुए पुलिस निरीक्षक ने लंबित कांडों की त्वरित निष्पादन, वारंट व कुर्की मामलों की प्राथमिकता से निपटान, अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार, तथा वाहन चेकिंग और रात्रि गश्ती को और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि शांति-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। अपराध नियंत्रण के लिए अभियान आधारित कार्रवाई में तेजी लाई जाए। बैठक में सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराध द...