सिमडेगा, अक्टूबर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसडीपीओ बैजु उरांव की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ ने थानावार केसों का रिव्यू करते हुए लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान कई मामलों के अनुसंधान के दौरान आने वाली परेशानियों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा आगामी त्योहार दीपावली, छठ और रामरेखा मेला के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। एसडीपीओ ने त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बहाल करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीपीओ 14 अक्तूबर तक माओवादियों के प्रतिशोध सप्ताह को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...