बदायूं, फरवरी 22 -- पुलिस लाइन में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान थाना प्रभारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने थाना प्रभारियों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने, लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करने,गंभीर अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला व बच्चों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से हल करने, अपराधियों की सतत निगरानी रखने तथा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु कठोर कार्रवाई करने पर जोर दिया। इसके अलावा अवैध मादक पदार्थों, अवैध शस्त्रों व संगठित अपराध में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए। जनपद में ...