नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Monthly Numerology (1-30) November 2025 : ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होगा। जानें कैसा रहेगा आपके लिए नवंबर का महीना. मूलांक 1- नवंबर का महीना आपके लिए गति और बदलाव लेकर आया है। कामकाज में नई शुरुआतें होंगी और पुराने अटके कामों में सुधार दिखेगा। दफ्तर या बिज़नेस में आपका प्रभाव बढ़ेगा। परिवार में भी आपकी राय को अहमियत मिलेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत...