चक्रधरपुर, जून 15 -- मासंत पर्व के अवसर पर बांझीकुसुम में आयोजित छऊ नृत्य कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने शिरकत कर आयोजन की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छऊ नृत्य न सिर्फ एक सांस्कृतिक कला है, बल्कि यह आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। सन्नी उरांव ने कहा कि झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने में छऊ नृत्य की अहम भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्र में यह कला परंपरागत तरीके से पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है, जिसे संरक्षित और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि विधायक सुखराम उरांव भी लगातार इस कला को संरक्षण देने और कलाकारों को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में छऊ नृत्य कमेटी द्वारा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव का पारंपरिक रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया...