नई दिल्ली, अगस्त 1 -- बिहार के नवादा में प्रेम प्रसंग में युवक सचिन की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसआईटी ने हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। तकनीकी सर्विलांस और मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से एसआईटी ने आरोपित को कौआकोल के डोमन बाग इलाके में तड़के छापेमारी कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान निरंजन कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गयी। 18 वर्षीय निरंजन कुमार डोमन बाग के बिनोद मिस्त्री का बेटा बताया जाता है। मामला कौआकोल के डोमन बाग के सचिन कुमार की नवादा के मिर्जापुर में गोली मारकर हत्या से जुड़ा है। 22 वर्षीय सचिन कुमार डोमन बाग के ब्रह्मदेव महतो एक एकलौता बेटा था। सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार की मॉनिटरिंग में छापेमारी में एसआईटी के टीम लीडर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व ड...