पीलीभीत, अगस्त 20 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के जिलाध्यक्ष कमल मोहन पाण्डेय और जिला मंत्री चंद्रपाल गंगवार के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने समेत कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की गई है। यह ज्ञापन उप्र के सभी जिलों से जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...