पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष कमल मोहन पांडेय के नेतृत्व में जनपदीय पदाधिकारियों के साथ नवागत डीआईओएस से मिलकर उनका स्वागत किया। स्वागत और शिष्टाचार भेंट में डीआईओएस राजीव कुमार को विभागीय कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिला मंत्री चंद्रपाल गंगवार ने बताया कि जनपद के शांतिप्रिय लोग है। यहां के शिक्षकों और पदाधिकारियों में कभी भी किसी प्रकार का कोई टकराव नहीं रहा है। विभागीय अधिकारियों के निर्देश में शासन की मंशा के अनुरूप ही कार्य किए जाते रहे हैं। डीआईओएस ने भी शिक्षकों को अपना परिवार और अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष कमल मोहन पांडेय, जिला मंत्री चंद्रपाल गंगवार, जिला आय व्यय निरीक्षक राजेश गौतम, डॉ.योगेश गंगवार, राजीव वर्मा आदि मौजूद...