मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- मावा व्यापारी के पैसे मांगने पर हरसौली चौकी पर तैनात दरोगा ने फोन उसे धमकी दी। इससे पूर्व मावा व्यापारी को चौकी पर तैनात दो सिपाही भी धमका रहे है। बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ। वायरल आडियो में मावा व्यापारी लियाकत से हरसौली पर तैनात दरोगा बात कर रहा है। इसी आडियो में पहले उससे सिपाही भी बात कर रहा है। वायरल आडियो में पुलिस द्वारा मंगाए 25 किलो मावा के पैसे मावा व्यापारी मांग रहा है। मावा व्यापारी ने कहा कि उसके मावा के 7500 रुपए बैठते है। उसके बाद सिपाही ने बात करते हुए कहा कि पाउडर वाला मावा बेचने की एवज में तुमने यह मावा निशुल्क भिजवाया था। पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी इस बार पैसे भेजने की बात कहकर उसे देख लेने की धमकी दे रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...