मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 17 -- शुक्रवार को मावा आढती एसोसीऐशन के पदाधिकारियों ने एक बडे व्यापारी नेता के खिलाफ रूडकी रोड स्थित रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता की है। मावा आढतियों ने इस बडे व्यापारी नेता पर ब्लैकमेलिंग, व्यापारियों पर चंदा उगाही, कालाबाजारी और अवैध साहूकारी जैसे गंभीर आरोप लगाए है। मावा आढ़तियों ने खुलासा किया है कि उक्त व्यापारी नेता अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर व्यापारियों को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। मावा व्यापारी सुनील सिंघल, दिनेश बंसल, अनिल तायल, पवन तायल ने प्रेसवार्ता करते हुए का कि उक्त व्यापारी नेता के द्वारा सभी मावा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी हरकतें बंद नहीं हुईं, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं उनके द्वारा की जा रही कथित कालाबाजारी की सच...