मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- कोतवाली थाना पुलिस ने भट्टी स्ट्रीट स्थित फर्म एनटीसी इंडिया के मालिक अखलाक शम्सी और उनके भाई अजीम शम्सी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कटघर क्षेत्र निवासी सप्लायर फिदा हुसैन की तहरीर पर लिखा गया है। जिसमें फिदा हुसैन ने माल लेकर 4.04 लाख रुपये का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। कटघर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला मजरा निवासी फिदा हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आयरन शीट के फूलदान बनवाकर सप्लाई करने का कारोबार करते हैं। वह कोतवाली के भट्टी स्ट्रीट स्थित एनटीसी इंडिया फर्म के संचालक व मालिक अखलाक शम्सी और उनके भाई अजीम शम्सी को आयरन शीट का माल देता है। पहले यह लोग समय से भुगतान करते रहे लेकिन बाद में 4 लाख 4 हजार 912 रुपये का पेमेंट रोक दिया। कई बार तकादा करने पर भी भुगतान नहीं कि...