हापुड़, जुलाई 7 -- कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड पर माल लेकर जा रहे व्यक्ति से गाड़ी सवार दबंगों ने रोक लिया और रंगदारी मांगने लगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में थाना धौलाना क्षेत्र के गांव खिचरा निवासी लीला उर्फ अफरोज ने बताया कि 26 जून को ट्रैक्टर पर माल लेकर जा रहा था। रिलायंस रोड पर पहुंचा तो बिलाल, मौहम्मद मारुफ, असलम और उमर मौहम्मद ने गाड़ी रोकी और रंगदारी मांगने लगे। रंगदारी नहीं देने का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मामले की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने क...