नैनीताल, सितम्बर 20 -- नैनीताल, संवाददाता। भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त नैनीताल की लोअर माल रोड के स्थायी ट्रीटमेंट का काम आज से शुरू होगा। सड़क के करीब 40 मीटर हिस्से की मरम्मत आदि का काम दिल्ली से लाई गई मशीनों से किया जाएगा। लोनिवि के सहायक अभियंता तुला राम ने बताया कि लोअर माल रोड के स्थाई ट्रीटमेंट का ठेका दिल्ली के ठेकेदार ने लिया है। इस सड़क का कार्य माइक्रो पाइलिंग और सॉइल रेलिंग से किया जाएगा। जिसके लिए ठेकेदार ने शनिवार को दिल्ली से मशीनें मंगवा ली हैं। बीती 14 सितंबर को नैनीताल की लोअर माल रोड के कुछ हिस्से पर दरार उभर आई थी। जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर इस पर यातायात बंद कर दिया था। फिलहाल अपर माल रोड पर ही वाहनों का संचालन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...