लखनऊ, अगस्त 12 -- माल, संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को माल स्थित राजा साहब की कोठी से ब्लाक परिसर में बने शहीद स्तम्भ तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा के दौरान बाजार के दुकानदारों ने खड़े होकर तिरंगे का सम्मान किया। जिलाध्यक्ष विजय मौर्य की अगुवाई में मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह और युवा नेता कुंअर माधवेन्द्र देव सिंह, जितेन्द्र अवस्थी की मौजूदगी में मंडल के कार्यकर्ता भारत माता की जय और भारतीय सेना जिन्दाबाद का जयघोष करते हुये जब माल बाजार मे पहुंचे तो स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर खड़े होकर तिरंगे का सम्मान किया। यात्रा का समापन ब्लाक माल परिसर में बने शहीद स्तम्भ पर हुया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...