गोड्डा, सितम्बर 8 -- ठाकुरगंगटी। ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत माल मंडरो खेतोरी टोला के उत्तर दिशा में सरकारी शराब दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश, लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन। मिर्जाचौकी बोआरिजोर मुख्य मार्ग के माल मंडरो खेतौरी टोला के समीप जब बीते पांच सितंबर को सरकारी शराब की दुकान खुल गई तो ग्रामीणों में धीरे धीरे आक्रोश गहराने लगा और देखते ही देखते पूरे गांव के ग्रामीण रविवार को इसका मोर्चा खोलते हुए सरकारी शराब के दुकान के समक्ष पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करने लगे। गांव के पूरे ग्रामीण महिला सहित बच्चे ने उक्त दुकान के समक्ष पहुंचकर जोरदार नारे भी लगाए। कहा किसी भी सूरत में यहां दुकान चलने नहीं दी जाएगी। यह समाज खेतौरी समाज है। यहां के बच्चे व महिला सुबह व शाम के वक्त इस मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करने का काम करते है। दूसरी ओर ठीक ...