पीलीभीत, अगस्त 30 -- पीलभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बल्लभनगर कॉलोनी निवासी सुनील स्वरूप पु9 निरंजन स्वरूप ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह अपना एक रिसोर्ट ग्राम टांडा सूरत थाना माधोटांडा में बना रहा है। जिसके लिए उसने बरेली के कर्मचारी नगर कॉलोनी निवासी हरी ओम इंटरप्राइजेज की मालिक मोनिका अग्रवाल पत्नी सचिन अग्रवाल और उनके पुत्र वंश अग्रवाल से अपना सामान मंगवा लिया। एक बार रुपये भेजने के बाद सामान भेज दिया गया। कुछ दिन बाद उसको छत के लिए पफ पैनल एवं वाटर प्रूफिंग केमिकल की आवश्यकता थी। जिस पर वंश ने कहा कि वह सामान की सप्लाई दे देंगे और रुपयों की मांग की गई। जिस पर उसने 13 मई 2025 को तीन लाख 80 हजार रुपये और सात जून को दो लाख 70 हजार नौ सौ रुपये अपने स्टेट बैंक के खाते से हरीओम इंटरप्राइजेज के खा...