गोड्डा, जुलाई 7 -- मेहरमा (गोड्डा), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के माल प्रतापपुर गांव में मुहर्रम को लेकर निकाले गए ताजिया जुलूस को बगल के गांव दोगाछी के मुस्लिम समाज के ही कुछ लोगों ने आपसी रंजिश में दोगाछी होकर श्रीरामपुर गांव जाने से रोक दिया। जिससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। मामूली झड़प भी हुई। दोनों ओर से ईंट-पत्थर चले। साथ ही लाठियां भी भांजी गई। हाालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सूचना पर एसडीओ आलोक वरण केसरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, मेहरमा के बीडीओ अभिनव कुमार, ठाकुरगंगटी के बीडीओ विजय कुमार, सीओ मदन मोहली, थाना प्रभारी पंकज सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। ताजिया जुलूस निर्धारित मार्ग से कार्यक्रम स्थल श्रीरामपुर तक नही...