लखीमपुरखीरी, मई 8 -- लखीमपुर। गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान के तहत एक माल वाहक वाहन को रोककर जब उसे खुलवाया तो प्रवर्तन अधिकारी भी दंग रह गए। इस माल वाहक वाहन में बच्चों को बिठाकर ले जाया जा रहा था। वाहन में 31 नौनिहाल बैठे मिले। वाहन का चालान किया गया। खास बात यह है कि पूर्व एसपी गणेश प्रसाद साहा को भी इस वाहन की जानकारी मिली थी, उन्होंने कार्रवाई के लिए प्रवर्तन अधिकारी को भेजा था। गुरुवार को प्रवर्तन अधिकारी ने इस वाहन को पकड़ा। स्कूल प्रबंधन व चालक को हिदायत दी गई है कि इस वाहन का प्रयोग बच्चों को लाने-ले जाने में बिलकुल न करें। प्रवर्तन अधिकारी डॉ.कौशलेन्द्र ने बताया कि गुरुवार को गोला-मोहम्मदी रोड पर प्रवर्तन कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान एक माल वाहन जिसमें सब्जी भाजी आदि सामान ढोया जाता है उसमें जाली लगा करके बकायादा बच्चों को ढोया ...