संभल, अक्टूबर 8 -- चंदौसी को मिनी वृंदावन कहा जाता है और व्यावसायिक नगरी भी है। इसके बावजूद शहर की जर्जर सड़कों को ठीक नहीं किया जा रहा। इससे व्यापारी व आमजन परेशान हैं। आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा। शिकायतों के बाद लंबे समय से गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों की मरम्मत नहीं कराए जाने से उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है। माल गोदाम अंबेडकर मूर्ति से लेकर बदायूं चुंगी तक सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिसके कारण सड़क की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। चूंकि रेलवे फाटक 36 बी पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है । इसलिए शहर में आने-जाने के लिए मात्र एक यही रास्ता है। इसलिए इस रोड पर ट्रैफिक का दिन भर दवाब बना रहता है। बारिश में तो स्थिति और नाजुक हो जाती है । गडढों में पानी भर जाता है और गड्...