अल्मोड़ा, जून 30 -- माल गांव में गुलदार के आंतक के कारण ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। सोमवार को सुबह करीब दस बजे गुलदार ने एक बकरी पर हमला बोल दिया। गांव के लोगों के शोर मचाने पर गुलदार बकरी को छोड़कर भाग गया। पीड़ित माया बिष्ट ने वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन भेज मुआवजा देने और गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। उनका कहना है कि उनकी बेटी बकरी चराने को गई हुई थी गनीमत रही कि गुलदार ने उनकी बेटी पर हमला नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...