देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसएस माल मालिक व उसके साले पर दर्ज धर्मांतरण के केस के बाद हर दिन नया-नया मामला सामने आ रहा है। शहर के रामलीला मैदान स्थित एक माल में काम करने वाले मैनेजर व उसकी दंपती के धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है। यह मामला तब पकड़ में आया, जब पत्नी ने बिजली बिल में अपना नाम बदलने के लिए आवेदन किया। अब विधायक ने पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। उधर कुछ अधिवक्ताओं ने भी एसपी विक्रांत वीर से मुलाकात की है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला दंपती कुछ वर्ष पहले देवरिया आ गया। शहर के एक मोहल्ले में दंपती रहता है। साथ ही शहर के रामलीला मैदान स्थित एक माल में व्यक्ति मैनेजर के रूप में काम करता है। उसने 2019 सितंबर माह में परिव...