रांची, अगस्त 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जमशेदपुर के डिमना में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले अनिल कुमार चंद्रवंशी, लोअर बाजार के कर्बला चौक का रिजवान खान और बरियातू के बबलू अंसारी समेत तीन लोगों ने कंपनी का स्पंज माल काटकर मिलावट की और 15 लाख रुपये का चूना लगाया। मामले में रांची के ट्रांसपोर्टर व शुभ लाभ इंटरप्राइजेज ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक निखिल सरावगी की लिखित शिकायत पर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि सूचक के साथ जमशेदपुर के ट्रांसपोर्टर अनिल कुमार चंद्रवंशी ने विश्वास में लेकर गाड़ियों से माल को दूसरे स्थान भेजने का काम शुरू किया था। इसी क्रम में सूचक ने कांड्रा में ओसीएल आयरन एंड स्टील कंपनी से पटना के बिहटा के लिए ट्रेलर से 21.41 लाख रुपये का स्पंज आयरन भेजा गया। जिस ट्रेलर से माल पटना में बालाजी मिनी प्ल...