लातेहार, अप्रैल 30 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माल्हन पंचायत के माल्हन, गनियारी, लोहरसी, देवनदीया, मरमर गांव में बुधवार को सरहुल का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरहुल में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक वेश भूषा में शामिल हुए। वहीं गनियारी गांव में आयोजित सरहुल जुलूस का उद्घाटन मुखिया जतरु कुमार मुंडा के द्वारा फीता काटकर कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरे क्षेत्र में सरहुल का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सरहुल को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है। सरहुल हमे अपने प्रकृति की रक्षा करने के साथ साथ अपनी संस्कृति की भी रक्षा करने की सीख देता है। उन्होंने सभी लोगों को सरहुल पर्व की बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...