लातेहार, अक्टूबर 10 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड के माल्हन पंचायत के ग्राम नवाटोली में ऐतिहासिक बूढ़ी पूर्णिमा जतरा मेला का भव्य आयोजन किया गया। यह मेला वर्षों से पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मनाया जा रहा है। मेला का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया । विशिष्ट अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा ने फीता काटकर जतरा मेला का शुभारंभ किया। ग्रामीणों में इस मेला को लेकर भारी उत्साह देखा गया। पारंपरिक गीत-संगीत, झांकी और लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह जतरा मेला उनकी सांस्कृतिक पहचान और एकता का प्रतीक है। कार्यक्रम के संरक्षक एवं मंच संचालक की भूमिका जतरू मुंडा ने निभाई। मौके पर जतरा मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र गंझु, सचिव मंकू गंझु के अलावे झामुमो ...