गिरडीह, जनवरी 22 -- गावां, प्रतिनिधि। माल्डा गांव स्थित मदरसा अनवारुल इस्लाम में कुरान मुकम्मल हिफ्ज करनेवाले सात बच्चों का दस्तारबंदी समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम 25 जनवरी को नए मदरसा भवन परिसर में रात 8 बजे से देर रात तक चलेगा। समारोह में जमात-ए-नमाजी गिरामी की मौजूदगी में बच्चों की दस्तारबंदी की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र के कई प्रसिद्ध उलेमा और हाफिज-ए-कुरान शिरकत करेंगे। नात और कलाम-ए-तसरीफ की प्रस्तुतियां भी होंगी, जिससे माहौल रूहानी बनेगा। मदरसा प्रबंधन के अनुसार, दस्तारबंदी से पहले 21 जनवरी को सभी सात बच्चों से पूरा कुरान सुनने का टेस्ट लिया गया था। यह परीक्षा मदरसा के योग्य उस्तादों और कारी साहबों की निगरानी में संपन्न हुई। सभी बच्चों ने बेहतर तरीके से कुरान सुनाकर सफलता हासिल की। मदर...