बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- माल्टा ज्वर से बचाव के लिए 35 हजार मवेशियों को लगेंगे टीके 15 दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान का हुआ श्रीगणेश 6 माह से ऊपर की मादा मवेशियों को दिया जाएगा टीका जिले के हर पंचायत में एक टीकाकर्मी की हुई है तैनाती फोटो मवेशी टीका : राजगीर के डिल्लू बिगहा में शुक्रवार को बछिया को टीका लगाते पशु चिकित्सक। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मवेशियों को माल्टा ज्वर (ब्रुसलोसिस) से बचाव के लिए शुक्रवार से जिले में विशेष टीकाकरण अभियान का श्रीगणेश किया गया। 15 दिवसीय अभियान के दौरान छह माह से ऊपर की 35 हजार 815 मादा मवेशियों (गाय व भैंस के बच्चे) को टीका लगाया जाएगा। इस दौरान जिन मवेशियों की ईटर टैंगिंग अबतक नहीं हुई है, उसकी ईयर टैगिंग भी की जाएगी। भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी (चलंत)डा सुबोध कुमार ने बताया कि राजगीर के डिल्लू ...