पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह शनिवार की संध्या मालोपाड़ा के प्रतिमा विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों में भव्य सजावट के साथ आकर्षक पंडाल बनाया गया और मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रखंड क्षेत्र के रौटा थाना क्षेत्र के नौ स्थानों पर दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार की संध्या थाना क्षेत्र के मालोपाड़ा दुर्गा मंदिर में प्रतिमा विसर्जन में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने तथा शांतिपूर्ण माहोल में पूजा समारोह सम्पन्न कराने में क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बड़चढ़ कर हिस्सा लिया और सम्प्रदायिक एकता अखंडता की परिपाटी निभाई। इस मौके पर क्षेत्र के सभी मंदिर परिषर में मेला का भी आयोजन...