धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, प्रतिनिधि माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड में सोमवार को जितेंद्र प्रसाद सिंह की गवाही हुई। गवाह ने अदालत में किसी भी आरोपी को पहचानने से इनकार किया तथा कहा कि महेंद्र सिंह के मोबाइल फोन से उनके मोबाइल पर कॉल आया था। कॉल करनेवाले ने उसे प्रतीक कह कर संबोधित किया। उन्होंने फोन करने वाले कॉलर को बताया कि वह प्रतीक नहीं है तथा मांगे जाने पर उन्होंने कॉलर को प्रतीक का नंबर उपलब्ध करवाया था। सुनवाई के दौरान सीबीआई की विशेष अदालत रजनीकांत पाठक की अदालत में जेल में बंद हार्डकोर नक्सली रमेश दा ऊर्फ साकिम दा को सीबीआई के विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि छह फरवरी 2005 को माले विधायक महेंद्र सिंह की हत्या बगोदर से सभा कर लौटते समय दुर्गीधवैया गांव के समीप मोटर...